उत्तराखंड पुलिस एसटीएफ ने फर्जी साइबर कॉल सेंटर का भंडाफोड़-Newsnetra
उत्तराखंड पुलिस एसटीएफ ने फर्जी साइबर कॉल सेंटर का भंडाफोड़: जॉब ऑफर के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
IBM, HCL, Tech-Mahindra, Amazon जैसी दिग्गज कम्पनियों के नाम पर बेरोजगार यूवकों को फर्जी जॉब ऑफर लेटर देकर साईबर धोखाधड़ी का पर्दाफाश करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरप्तार किया। ये लोग अधिकतर दक्षिण भारत के नौजवानों को अपने जाल में फंसाते थे। फर्जी साईबर कॉल सेन्टर का भण्डाफोड करते हुए पुलिस ने 02 लैपटॉप, 07 प्रिएक्टिव SIM कार्ड, 12 ATM कार्ड, 07 मोबाईल फोन, 02 पासबुक, 04 वॉकी टॉकी सेट बरामद किये।