उत्तराखंड एसटीएफ ने जयपुर से दो साइबर ठग गिरफ्तार, 90 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का खुलासा-Newsnetra
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर थाना कुमाऊं पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश का लालच देकर साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया। अभियुक्त संतोष कुमार मीणा और नीरज कुमार मीणा सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापनों के माध्यम से पीड़ितों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर 90 लाख रुपये की ठगी कर चुके थे। अभियुक्तों के यूको बैंक खाते में पिछले 5 महीनों में लगभग 75 लाख रुपये का लेन-देन सामने आया है। पुलिस ने 5 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, 4 चेक बुक, 2 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि इन आरोपियों के बैंक खातों के खिलाफ देश के कई राज्यों में 6 साइबर अपराध शिकायतें दर्ज हैं। उत्तराखंड एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वे फर्जी निवेश ऑफर्स, सोशल मीडिया विज्ञापन और अनजान ऑनलाइन जॉब ऑफर्स से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन को दें।
#UttarakhandPolice
#CyberCrime
#OnlineFraud
#StayAlert