उत्तराखंड STF का बड़ा खुलासा, अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 10वीं पास अपराधी निकला साइबर ठगों का प्रशिक्षक-Newsnetra
उत्तराखंड STF का बड़ा खुलासा!
अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 10वीं पास अपराधी निकला साइबर ठगों का प्रशिक्षक। फर्जी बिजनेस अकाउंट के जरिए करोड़ों का लेनदेन, क्रिप्टोकरेंसी में विदेशों तक फैला नेटवर्क। भारत सरकार द्वारा म्यांमार से लाए गए नागरिकों से पूछताछ में गिरोह का खुलासा हुआ। उत्तराखंड STF ने उधमसिंहनगर से हरजिंदर सिंह और संदीप सिंह को गिरफ्तार किया, जिनके पास से लैपटॉप, 07 मोबाइल, पासपोर्ट, डेबिट कार्ड, चेकबुक और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी टेलीग्राम के जरिए साइबर ठगों से जुड़कर फर्जी बैंक अकाउंट खोलते और उन्हें “X Helper App” व “Message Forward App” से लिंक कर ठगी के पैसे को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेश भेजते थे। अब तक 1.2 करोड़ रुपये का अवैध मुनाफा कमा चुके हैं। STF इस मामले में आगे बड़ी कार्रवाई करेगी!
#STF_Uttarakhand #CyberCrime #FraudAlert #UttarakhandPolice #CyberCrimeNews