

उत्तरकाशी: गंगोत्री विधायक की नई उपलब्धि – सड़कों का नया अवतरण-Newsnetra
खबर उत्तरकाशी से है जहा गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान ने एक उपलब्धि और अपने नाम की जी हम बात कर रहे है बाडागड्डी क्षेत्र के बोंगा भेलूडा से धनपुर, अलेथ, घडियालधार मोटर मार्ग कार्य का विधि-विधान से आज गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान ने भूमि पूजन कर उद्घाटन किया।
आपको बताते चलें 3. किलोमीटर लम्बी सड़क 123.53 लाख की लागत से बनने जा रही हैं , यह सड़क बाडागड्डी क्षेत्र के बोंगा भेलूडा, धनपूर,अलेथ सहित ऊपरी हिस्से से जुड़ जायेगी यह सड़क सम्पूर्ण बाडागड्डी क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन साबित होगी साथ ही विधायक ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा की जितनी भी पुरानी सड़के हैं उनका चौड़ीकरण होगा और जो सड़के क्षतिग्रस्त हुई है उन सड़कों का निर्माण होगा और विकास की रफ्तार में वृद्धि होगी। वही स्थानिक ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिली।
