सोशल मीडिया पर वायरल स्टंटबाजी का वीडियो: देहरादून पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया-Newsnetra
थाना नेहरुकोलोनी: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक हाथ में पिस्टल नुमा चीज को पकड़ कर खतरनाक ढंग से मोटरसाइकिल को चलाता हुआ दिख रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में दिख रहे युवक के विरुद्ध आवश्यकता कार्यवाही के निर्देश दिए गए, जिस पर पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे युवक के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए मोटरसाइकिल सवार युवक शौर्य पुत्र गिर विजय डांडिया निवासी H- 322 नेहरू कॉलोनी, देहरादून उम्र 21 वर्ष को सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए अपनी तथा दूसरों की जान खतरे में डालने पर हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई तथा अभियुक्त द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को एम०वी० एक्ट में सीज किया गया। वीडियो में अभियुक्त के हाथ में दिख रही पिस्टल नुमा चीज बच्चों के खेलने वाली पिस्तौल निकली, जिसे पुलिस द्वारा अभियुक्त के पास से बरामद किया गया।

