उत्तरकाशी भारत के अंतिम गांव को भारत के पहले जनजातीय गांव बनने पर ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल 1962 के युद्ध में खाली हुए इस गांव में पहूंची प्रशासन की टीम -Newsnetra
रिपोर्ट – दीपक नौटियाल/ उत्तरकाशी
एंकर- सन 1960 के युद्ध के समय जनपद उत्तरकाशी के सीमावर्ती गांव नेलांग एवं जादुंग को सुरक्षा की दृष्टि से यहां के निवासियों को यह गांव खाली करना पड़ा था पर केन्द्र अब केन्द्र एवं राज्य सरकार ने 62 वर्ष बाद इस गांव को बसाने के साथ इसे प्रर्यटन स्थल के रूप में विकसित का प्रयास किया है 1962 से यह गांव भारत तिब्बत सीमा पुलिस के निगरानी में था ओर यहां पहूंचने के लिए कहीं प्रकार के पास बनाने पड़ते थे
पर लम्बे समय से यहां के मूल निवासी सरकार से मांग कर रहे थे कि हमें यहां रहने की अनुमति दी जाए आज गांव में प्रथम चरण में बनने वाले 6 होम स्टे के निर्माण के लिए जब यहां ग्रामीणों के साथ प्रशासन की टीम पहूंची तो ग्रामीण अपने गांव को देखकर खुशी का इजहार करने लगे ओर खंण्डरो में तब्दील हुए इन घरों में अपना बचपन खोजते नजर आये ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं कि उनकी इस विरासत को वह अपने बच्चों को दिखा पायें पर सरकार ने जीते जी उनका यह सपना पूरा कर दिया ओर अब वह बोर्डर के अन्तिम गांव नहीं वल्कि बोर्डर के पहले जनजातीय गांव के रूप में पहचाने जायेंगे
उत्तरकाशी से दीपक नौटियाल की रिपोर्ट