कैप्टन दीपक सिंह की शहादत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा-Newsnetra
देहरादून 14 अगस्त। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने डोडा, जम्मू कश्मीर में देहरादून निवासी कैप्टन दीपक सिंह की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए, समस्त देवभूमिवासियों की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की है। अपने संदेश में उन्होंने कहा, आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने की परंपरा निर्वहन के लिए हम सभी उनके कृतज्ञ हैं । साथ ही उन्होंने ईश्वर से दिवंगत वीर सेनानी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करने की कामना की है ।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार और संगठन पूरी तरह से शहीद परिजनों के साथ दुख की इस घड़ी में खड़ा है । उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि भारत मां के वीर सपूत दीपक का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और भारतीय सेना उनकी मौत का बदला दुश्मनों से शीघ्र ही लेगी। उनका देश रक्षा में सर्वस्य न्यौछावर करना, सदैव युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का काम करता रहेगा ।