सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशी की पहचान को बरकरार रख भाजपा बनायेगी रिकार्ड: सिन्हा-Newsnetra
भाजपा की संगठन महापर्व तथा सदस्यता अभियान कार्यशाला
देहरादून 21 अगस्त। भाजपा के संगठन महापर्व तथा सदस्यता अभियान कार्यशाला मे अभियान के प्रदेश प्रभारी श्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि देश की चिंता करने वाली भाजपा इकलौती पार्टी हैं, लिहाजा इस अभियान का सफल होना बहुत महत्वपूर्ण है।
सुभाष रोड मे आयोजित कार्यशाला मे अभियान के उद्देश्यों पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा, राष्ट्र निर्माण की प्रतिज्ञा और विकसित भारत 2047 के संकल्प लेने वाले हमें अधिक से अधिक सदस्य चाहिए। हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और देश में एकमात्र सर्वव्यापी पार्टी हैं जिसका शहरों से लेकर गांव के प्रत्येक बूथ तक संगठन कार्य करता है। हमें सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशी की पहचान को बरकरार रखते हुए पार्टी सदस्यों के नए रिकॉर्ड को कायम करना है। पार्टी की कार्यपद्धति, लोकसंपर्क से लोकसंग्रह को अपनाते हुए पार्टी विचारधारा को जन-जन में स्वीकार्य बनाते हुए नए सदस्यों को भी जोड़ना है। हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचारों के साथ आगे बढ़ते हुए देश की चिंता करने वाली इकलौती राजनीतिक पार्टी हैं । इसलिए इस अभियान की सफलता का विकसित भारत की संभावनाओं पर बड़ा असर पड़ने वाला है, यह हम सबको ध्यान रखना है।
इस दौरान श्री सिन्हा ने जानकारी दी कि इस पूरे अभियान के संचालन के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है 8800002024। जिस पर मिस कॉल करके सदस्यता बनने का क्रम शुरू किया जाएगा। मिस्ड कॉल के अतिरिक्त तीन अन्य तरीकों से भी पार्टी की सदस्यता कराई जा सकती है, नमो एप एवं पार्टी वेबसाइट, क्यू आर कोड और लिखित फॉर्म भरकर। साथ ही जानकारी दी कि 2014 और 2019 में कुल मिलाकर लगभग 18 करोड़ सदस्य पार्टी बने थे, जिसमें लगभग 20 लाख सदस्य उत्तराखंड से शामिल है। हमें इस बार पुनः हमे सदस्यता के इन आंकड़ों को नए रिकॉर्ड स्तर तक ले जाना है।
उन्होंने बताया कि दो चरणों, प्राथमिक सदस्यता एवं सक्रिय सदस्यता के रूप में इसे आगे बढ़ाया जाएगा । जिसके तहत प्राथमिक सदस्य 1 से 15 सितंबर एवं 1 से 15 अक्टूबर के मध्य बनाए जाएंगे। दूसरे चरण के तहत 16 अक्टूबर से सक्रिय सदस्यों सदस्यों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्राथमिक सदस्यता निशुल्क होगी एवं सक्रिय सदस्यता के लिए नमो एप के माध्यम से 100 रुपए सहयोग राशि ली जाएगी।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने कहा, भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां संगठन में चुनाव को भी पर्व के रूप में मनाया जाता है। जिस तरह एक पर्व या त्योहार को उत्साह, उमंग, सौहार्द, समन्वय एवं जन सहयोग के साथ चलाया जाता है ठीक इस परिपाटी में हमें इस अभियान को भी सफल बनाना है। जो पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन हो, जिसका नेता दुनिया का सबसे लोकप्रिय राजनेता हो, ऐसी पार्टी का सदस्य बनना गौरव की बात है। यह जो भाव हम सब के अंदर है उसे हमें बूथ स्तर तक घर-घर पहुंचाकर उन्हे पार्टी से जोड़ना है। हमें बताना होगा कि हम ही एक मात्र पार्टी हैं जिन्होंने चुनाव के लिए रणनीति बदली लेकिन विचारधारा नहीं बदली। धारा 370, श्री राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक, CAA, यूसीसी ऐसे तमाम विषय हैं जिन पर हमने तात्कालिक राजनीतिक लाभ के लिए कभी समझौता नहीं किया और आज उनको सफलतापूर्वक स्थापित करने में हम कामयाब हुए हैं। इस अभियान की सफलता से हमारी 2027 के राज्य चुनाव की जीत आसान होगी और अगले 25 वर्षों तक राष्ट्र निर्माण का मौका भी हमे मिलेगा। उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व को विश्वास दिलाते हुए कहा, हम प्रदेश में समाज के सभी वर्गों को शामिल करते हुए अपने तय लक्ष्य से बहुत आगे निकलेंगे ।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री अजेय कुमार ने कार्यशाला के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 22, 23 एवं 24 अगस्त को सभी जिला सदस्यता कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश की ओर से भेजे गए मुख्य वक्ता की मौजूदगी में जिले में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री एवं जिले में निवास करने वाले प्रकोष्ठों विभागों के संयोजक, सह संयोजक के साथ सभी जिला पदाधिकारी मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री, जिला व मंडल सदस्यता अभियान के संयोजक सहसंयोजक, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री एवं जिले में निवास करने वाले सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी समेत सभी जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इसी तरह 26 27 एवं 28 अगस्त को मंडल कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले की ओर से मुख्य प्रवक्ता के साथ मंडल में निवास करने वाले प्रदेश व जिले के पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, मोर्चों के पदाधिकारी, मंडल के सभी पदाधिकारी मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री के साथ मंडल सदस्यता अभियान समिति, शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक, बूथ अध्यक्ष, मंडल में निवास करने वाले सांसद, विधायक पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी एवं दायित्वधारी समेत सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। जिसके पश्चात 31 अगस्त की बूथ स्तरीय कार्यशाला आयोजित होगी।
कार्यशाला के दूसरे कारण में सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक श्री कुलदीप कुमार के नेतृत्व में सभी जिलों की अलग टोली बैठक ली गई । जिसमें आने वाले दिनों में होने वाली कार्यशालाओं को लेकर विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष के साथ नैनीताल सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक श्री कुलदीप कुमार, सह संयोजक श्रीमती दीप्ति रावत, प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, श्री राजेंद्र बिष्ट, श्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभानंद जोशी, समेत प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री, देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी एवं प्रकोष्ठों के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशी की पहचान को बरकरार रख भाजपा बनायेगी रिकार्ड: सिन्हा-Newsnetra
Leave a comment
Leave a comment