उत्तराखण्ड में साइबर कमाण्डो फोर्स बनाने के क्रम में अहम कदम-Newsnetra
आज पूरे देश में NFSU, I4C एवं MHA द्वारा साइबर कमाण्डो परीक्षा का आयोजन कराया गया। उत्तराखण्ड में पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा के निर्देशन में STF/Cyber Crime Police Station, Uttarakhand Police ने रिजर्व पुलिस लाइन देहरादून में सफलता पूर्वक आयोजित करायी गयी। जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस से 242 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साइबर कमाण्डो परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को 06 माह के साइबर प्रशिक्षण हेतु भारत वर्ष के IIT, NFSU, RRO जैसे 10 बड़े कॉलेजों में भेजा जायेगा



