बाल श्रम के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस का सख्त कदम – दो नाबालिग श्रमिकों को दिलाई शिक्षा की राह-Newsnetra
उत्तराखंड पुलिस का बाल श्रम के खिलाफ अभियान :-
पिथौरागढ़ पुलिस की एएचटीयू टीम ने श्रम विभाग व चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ मिलकर डीडीहाट क्षेत्र में बाल श्रम रोकथाम अभियान चलाया, जिसमें दो नाबालिग श्रमिक चिन्हित हुए। उनकी काउंसलिंग कर अभिभावकों को जागरूक किया गया, जिन्होंने भविष्य में बच्चों को मजदूरी न कराने और स्कूल भेजने का आश्वासन दिया।
👉उत्तराखंड पुलिस समाज में बाल श्रम उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और सभी से अपील करती है – बचपन को शिक्षा दें, श्रम नहीं!
#SayNoToChildLabour
#UttarakhandPolice

