रिखणीखाल क्षेत्र में नर-भक्षी बाघ का आतंक, क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री से लगायी गुहार-Newsnetra
जैसा कि विदित है कि दिनांक 19/08/2024 रक्षा बंधन के दिन सायं 7 बजे रिखणीखाल के ग्राम कोटा में बाघ ने छ: वर्षीय बालक को घर के ऑगन से उठाकर जंगल की ओर घसीट कर ले गया।ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया,जिसमें बालक का एक पैर गायब मिला।
आज क्षेत्र वासियों का प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार रिखणीखाल को ज्ञापन देकर माननीय मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड से गुहार लगाई है कि बालक के हत्यारे बाघ को नर-भक्षी घोषित किया जाये तथा मृतक बालक के परिजनों को कम से कम 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि उनकी इन दो मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगें। वे कहते हैं कि तत्काल इन मांगों पर विचार किया जाये।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में कयी ग्राम पंचायतों के प्रधान, वरिष्ठ नागरिक, महिलायें मौजूद रहे।