भू कानून और लोकायुक्त की मांग को लेकर आंदोलनकारी मंच 9 अगस्त को करेगा धरना प्रदर्शन-Newsnetra
आज दिनांक दिनांक 07–अगस्त, को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशवासियों की मांग के बाद भी आज तक सशक्त भू कानून व मूल निवास की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की औऱ ना ही लोकायुक्त लागू किया।
अतः दिनांक 09-अगस्त क्रांति दिवस पर सुबह 11–बजे गाँधी रोड़ दीनदयाल पार्क में सशक्त भू–कानून एवं मूल निवास के साथ ही लोकायुक्त लागू कराने की मांग को लेकर धरना दिया जायेगा।
प्रदेश प्रवक्ता द्वारा सभी राज्य आंदोलनकारियों के साथ ही सभी संस्थाओं व संगठनों के साथ प्रदेश हित में आवाज उठाने वाले इस धरने में प्रतिभाग करने की अपील की हैं।
आपको याद दिलाते चलें कि गत वर्ष क्रांति दिवस पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा इसी मांग को लेकर भारी जनसमूह के साथ मुख्यमन्त्री आवास कूच किया था।
लेकिन मुख्यमन्त्री ने कमेटी गठित होने की बात कह कर जल्द लागू कराने की घोषणा की थी , लेकिन वह आज भी लागू नहीं हुआ।