देहरादून में UCC कार्यशाला: समान नागरिक संहिता के प्रावधानों पर विधि विशेषज्ञों की चर्चा-Newsnetra
दिनांक 04-02-2025 को पुलिस लाइन देहरादून में यू०सी०सी० पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ महानिदेशक अभियोजन श्री पी०वी०के० प्रसाद व संयुक्त निदेशक विधि श्री जी०सी० पंचोली ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में विधि विशेषज्ञों ने शादी, तलाक, उत्तराधिकार आदि से जुड़े यू०सी०सी० प्रावधानों की जानकारी दी। एसएसपी देहरादून ने इसे समाज में जरूरी बदलाव बताते हुए कहा कि यह कानून बिना भेदभाव सभी को समान कानूनी अधिकार सुनिश्चित करता है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों की शंकाओं का समाधान कर आम जनता को यू०सी०सी० के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया।
#UttarakhandPolice
#UKPoliceStrikeOnCrime





