उत्तराखंड क्रांति दल नें दल के संस्थापक सदस्य स्व0 श्री मदन मोहन नौटियाल जी (श्रीनगर गढ़वाल) के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी-Newsnetra
इस अवसर पर उनको याद करते हुए वक्ताओं नें कहा है कि स्वo नौटियाल जी असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे। दल के संस्थापक सदस्य के साथ साथ दल को शुरुवाती दौर पर संगठन को बनाने व राज्य आंदोलन कि धार देने में अहम् भूमिका रही हो। खेट पर्वत का आंदोलन हो या श्रीयंत टापू काण्ड उनकी भूमिका अहम रही है। जन संघर्षो के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया। राज्य संघर्ष में व जन संघर्षो के इतिहास में स्वo श्री मदन मोहन नौटियाल जी को हमेशा याद रहेंगे। उनके सघर्षो को भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर श्री ओमी उनियाल,श्री लताफत हुसैन, मनोरथ प्रसाद ध्यानी,शांति प्रसाद भट्ट, जय प्रकाश उपाध्याय, प्रताप कुंवर, राजेश्वरी रावत, बृज मोहन सजवाण,गणेश काला, केंद्रपाल तोपवाल, प्रकाश भट्ट, डी डी पंत, किरण रावत, राजेंद्र बिष्ट,राजेंद्र प्रधान, आशा शर्मा, सी पी जोशी, अनूप बिष्ट, किशोर बहुगुणा, मनीष रावत, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।